पेट के कीड़ो की दवाई
- बड़े पशु को FENTAS या HITEK BOLUS देवे|
- छोटे पशु को PIPERAZINE (1ml प्रति तीन किलो शारीरिक भार अनुसार) पिलाये |
- मध्यम भार वाले पशु को FENTAS 1.5g बोलस दे |
- पेट के कीड़ो के इलाज के लिए आप 200 ग्राम चिरायता व 200 ग्राम पुदीना की पत्तियों को पीसकर मिला ले और रोजाना 50 ग्राम पशु को दे|
- हिंग 50 ग्राम, काली मिर्च 50 ग्राम, राई 50 ग्राम, काला नमक 50 ग्राम - चारो को पीस कर मिले ले रोजाना इस मिश्रण की एक चमच लस्सी (छाछ/मट्ठा) में मिलाकर पशु को दो तीन दिन में एक बार दे| ऐसा करने पर पेट के कीड़े मर जायेंगे और नवजात को देने पर उसे सभी पेट के कीड़े नही होंगे तथा उसका वजन भी बढेगा |
(किसी भी पशु को पेट के कीड़ो की दवाई एक बार देने के बाद 15 दिन बाद एक बार दोबारा दे और इसके बाद हर तीन से चार माह के बाद पशु को पेट के कीड़ो की दवाई दे|
No comments:
Post a Comment