Wednesday, July 30, 2025

फूल / पाछा / शरीर दिखाना / PROLAPSE OF VAGINA / PROLAPSE OF UTERUS

 फूल / पाछा / शरीर दिखाना / PROLAPSE OF VAGINA / PROLAPSE OF UTERUS


  • ब्याने से पहले अगर पशु फूल दिखाता है तो INTABOLITE या METABOLITE या PASHU HEERA या D CAD TOTAL पशु को खिलाये | इससे इस बीमारी की रोकथाम में काफी मदद मिलती है |  साथ में दर्दनाशक दवाई जैसे MELONEX PLUS या  MEGLOC ADVANCE या ANIP-C  भी 2-2 सुबह शाम 2 से  दिन तक दे|
(अगर समस्या ज्यादा है तो नजदीकी पशु चिकित्सक को बुलाकर पशु का इलाज करवाए)

  • पशु को साफ़ व छाया वाली जगह पर बंधे जिससे बाहर निकले हुए भाग पर गंदगी न लगे|
  • बीमार पशु को तुरंत दुसरे पशुओ से दूर बांध दे ताकि बाहर निकले हुए हिस्से पर कोई चोट न लगे|
  • पशु को ऐसी जगह पर बांधे जो आगे से निचा और पीछे से 4-5 इंच ऊँचा हो|
  • बाहर निकले हुए भाग को ठन्डे पानी से अच्छी तरह से धोये व पशु को ठन्डे पानी से दिन में दो तीन बार नहलाये|
  • साफ़ हाथो से शरीर को ऊपर उठाकर अन्दर धकेल दे और कैंची/पेटी बाँध दे|
  • पशु को चारा अधिक मात्रा में न खिलाये व् ठंडा पानी पिलाये |
  • पशु को ज्यादा से ज्यादा पानी  पिलाये और सुखा चारा कम खिलाये ताकि कब्ज की समस्या न हो|
  • स्थिति गंभीर होने पर  पशु चिकित्सक से समपर्क करे|

No comments:

Post a Comment

दूध बढाने के लिए 'HOW TO INCREASE MILK YIELD

दूध बढाने के लिए पशु का दूध बढाने के लिए बाज़ार में मिलने वाली calcium का उपयोग करे | Calshakti platinum Ostovet Inocal Calpond ...