जेर गिराने की दवाई
- पशु ब्याने के 6 घंटे के अन्दर अगर जेर नही डालता है तो उसे UTRIVIVE या EXAPAR या INVOLON या URATECH या PROSHE में से कोई एक टॉनिक 200 ML की मात्रा में पशु को हर 2 घंटे में पिलाते रहे|
(अगर 24 घंटे के अन्दर जेर नही डालता है तो नजदीकी पशु चिकित्सक से संपर्क करे)
नोट:- पशु की जेर 24 घंटे में अगर थोड़ी सी भी बाहर नही आई है तो कभी भी हाथ से जेर न निकलवाए | इससे बच्चेदानी ख़राब होने का खतरा बन जाता है|
No comments:
Post a Comment