गर्भ न ठहरना /फिरना
- पशु अगर तीन बार या उससे अधिक बार फिर जाता है / गर्भ नही ठहरता है तो नजदीकी पशु चिकित्सक को बुलाकर पशु की बच्चेदानी की सफाई करा ले| उसके बाद पशु को पेट के कीड़ो की दवाई दे| उसके बाद पशु को अच्छी गुणवत्ता वाला खनिज मिश्रण देवे| कुछ अच्छी गुणवत्ता के खनिज मिश्रण निम्न है -
MINFA GOLD
AGRIMIN SUPER
BOVIMIN B ULTRA
BIOBION GOLD
CRS CHELATED
MICROVIT GOLD
REPRO PLUS GOLD
- पशु की सफाई करवाने के बाद जब पशु 21 दिन बाद हीट में आता है तो उसे गाभिन करवा दे |
No comments:
Post a Comment