Friday, August 1, 2025

पेशाब में रूकावट या पेशाब का बंद पड़ना PROBLEM IN URINATION OR RETENTION OF URINE

 पेशाब में रूकावट या पेशाब का बंद पड़ना

  • पेशाब में रुकावट या बंद की समस्या ज्यादातर कटडो (नर) जानवरों में सर्दियों में देखने को मिलती है | अगर आपके पशु का पेशाब बूँद बूँद करके आ रहा है तो आप उसे TAB. LASIX और साथ में NEERI पिलाये| और साथ ही साथ नोसदर (रोजाना 5 ग्राम सुबह शाम) पशु को खिलाने से पशु को इस समस्या से निजात मिल जाएगी| 
  • अगर पशु पेशाब करते समय जोर लगा रहा हो और पेशाब थोडा थोडा आ रहा हो तो उपर दिए गये इलाज के साथ उसे NORFLOXACIN की टेबलेट और साथ में PARACETAMOL की दवाई दे| इससे आपके पशु को आराम मिलेगा|

खुराक पशु के वजन के हिसाब से निर्धारित करे|
5-6 महीने के कटड़े के लिए  
TAB. LASIX 2-2 सुबह शाम
SYP. NEERI 5-7ML सुबह शाम
TAB. NORFLOXACIN एक TAB प्रति 50 किलो
TAB. PARACETAMOL एक TAB प्रति 50 किलो
  • अगर आपके पशु को पेशाब बिलकुल ही बंद हो गया है तो बिना देर किये अपने नजदीकी पशु चिकित्सक को बुलाये|

No comments:

Post a Comment

दूध बढाने के लिए 'HOW TO INCREASE MILK YIELD

दूध बढाने के लिए पशु का दूध बढाने के लिए बाज़ार में मिलने वाली calcium का उपयोग करे | Calshakti platinum Ostovet Inocal Calpond ...