Friday, August 1, 2025

अफारे का ईलाज TREATMENT OF BLOAT

 अफारे का ईलाज

  • अगर आपके पशु को अचानक से अफारा आ जाता है तो HIMBLOT या MEGABLOAT या BLOTACIL या D-BLOAT इनमे से कोई भी सवाई लाकर उसमे 20-25 ग्राम हींग और 100-150ML सरसों का तेल मिलाकर पशु को पिला दे | इससे पशु को अफारे से निजत मिलेगी|  (यह खुराक बड़े पशु के लिए है )
  • 100ML तारपीन का तेल 500ML सरसों तेल में मिलाकर देने से भी पशु को अफारे से निजात मिल जाएगी (यह खुराक बड़े पशु के लिए है )
अगर पशु को अफारे की समस्या ज्यादा है और पशु को साँस लेने में दिक्कत हो रही है तो तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करे |

अगर अफारा बार बार आ रहा है तो भी पशु चिकित्सक से संपर्क करे|
अगर ज्यादा अनाज खाने की वजह से अफारा है तो तत्काल प्रभाव से पशु चिकित्सक को बुलाये |

No comments:

Post a Comment

दूध बढाने के लिए 'HOW TO INCREASE MILK YIELD

दूध बढाने के लिए पशु का दूध बढाने के लिए बाज़ार में मिलने वाली calcium का उपयोग करे | Calshakti platinum Ostovet Inocal Calpond ...