Friday, August 1, 2025

पेशाब में खून आना BLOOD IN URINE

 पेशाब में खून आना 

  • अगर आपके पशु के पेशाब में खून आ रहा है और पशु ने खाना पीना छोड़ दिया है तो आपके पशु के शरीर में कोई संकर्मण हुआ है तो तुरंत अपने नजदीकी पशु चिकित्सक को बुलाकर पशु का ईलाज करवाए|
  • अगर पशु पेशाब करते समय पीछे की तरफ जोर लगा रहा है तो वह इंगित करता है की पशु के मूत्र मार्ग में किसी प्रकार का इन्फेक्शन है | अगर आपका पशु ऐसे लक्षण दिखा रहा है तो तुरंत अपने नजदीकी पशु चिकित्सक से संपर्क करे|
  • लेकिन अगर पेशाब में खून आ रहा है और आपके पशु ने कुछ दिन (2-4) पहले ही बच्चे को जनम दिया है तो वह पशु के शरीर में फॉस्फोरस की कमी की वजह से है ऐसे पशु का इलाज करने के लिए हमे पशु को कुछ दवाई देनी होगी जिसका विवरण निम्न है -
- POWDER SODAPHOS GOLDPHOS PHOSBON इनमे से कोई एक 100G रोजाना | और साथ में STYPLON या ZAKSHOT बोलस 2-2 सुबह शाम दे|

- अगर अत्यधिक गर्मी की वजह से पशु के पेशाब में खून आ रहा है तो पशु को एनर्जी की दवाई दनी होगी जैसे की ENERDYNA या E-BOOSTER या HIMSHAKTI वगैरह 200ML रोजाना और  साथ में STYPLON/ या ZAKSHOT बोलस 2-2 सुबह शाम दे| और अगर 200-400 ग्राम निम्बू पशु को इसके साथ में खिला दिए जाये तो इलाज और भी अच्छा हो जायेगा|

No comments:

Post a Comment

दूध बढाने के लिए 'HOW TO INCREASE MILK YIELD

दूध बढाने के लिए पशु का दूध बढाने के लिए बाज़ार में मिलने वाली calcium का उपयोग करे | Calshakti platinum Ostovet Inocal Calpond ...